November 29, 2024

अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अमले ने की कार्यवाही

0

अवैध शराब के विरूद्ध आबकारी अमले ने की कार्यवाही

एक लाख 6 हजार 50 रुपये की अवैध मदिरा जप्त

अनूपपुर
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुसावित्री भगत के मार्गदर्शन में आबकारी अमले द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही के तहत विगत तीन दिनों में वृत अनूपपुर जिला अंतर्गत कोतमा, राजनगर, बिजुरी एवं पुष्पराजगढ़ में अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिलने पर वार्ड नं. 4 परौराटोला स्थित सूरज शिवहरे, पुष्पराजगढ़ में मन्ना नायक, राजेश कोल तथा कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत सारनिया बाई, कुंवारिया बाई, भोजवती बाई के रिहायशी मकान एवं झिमर नाला के आसपास में दबिश की कार्यवाही की गई।

           इस कार्यवाही के दौरान आरोपियों के कब्जे से 01 बोतल रायल स्टेग, 8 पाव रायल स्टेग, 6 पाव ब्लैंडर प्राइड, 7 पाव रायल स्टेग बैरल, 20 पाव बैगपाइपर, 01 पाव सिग्नेचर तथा 3 पाव मैजिक मोमेंट वोदका कुल 8.85 बल्क लीटर विदेशी मदिरा एवं देसी मदिरा 27 लीटर 910 किलोग्राम महुआ लहन बरामद कर  आरोपियो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) ‘‘क’’ च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 6 हजार 50 रुपये हैं। कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी उप निरीक्षक कृष्णकांत उईके, आबकारी उप निरीक्षक अमितेश सिंह, मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आरक्षक शिवप्रकाश पाण्डेय, रितुराज सिंह, विक्रांत नामदेव, आरक्षक महबूब खान एवं अन्य उपस्थित रहे।

        जिला आबकारी अधिकारी सुसावित्री भगत द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *