November 29, 2024

जेक फ्रेजर-मैकगर्क डेब्यू मैच में छाए , दिल्ली को लखनऊ पर दिलाई ऐतिहासिक जीत

0

नई दिल्ली

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 26 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से आसानी से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैप‍िटल्स विन‍िंग ट्रैक पर लौट आई. वहीं इस जीत के साथ दिल्ली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी भी टीम ने हासिल नहीं की थी.

दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में लखनऊ के खिलाफ 160 प्लस या उससे अधिक रन को चेज किया. यह आईपीएल इत‍िहास में LSG के खिलाफ डीसी की पहली जीत भी थी. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

इससे पूर्व गुजरात टाइटन्स ने 28 मार्च 2022 को हुए आईपीएल मैच में लखनऊ के बनाए गए 158/6 के स्कोर के जवाब में 161/5 का स्कोर खड़ा किया था और 5 विकेट से जीत हास‍िल की थी. 15 अप्रैल 2023 को लखनऊ ने 159/8 का पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब ने 161/8 का स्कोर बनाकर 2 विकेट से जीत हास‍िल की.

यानी साफ है कि दिल्ली पहली टीम बन गई है, जिसने लखनऊ के ख‍िलाफ 160 से ज्यादा का स्कोर चेज किया. लखनऊ ने 12 अप्रैल को 167/7 का स्कोर बनाया. इस टारगेट को ऋषभ पंत एंड कंपनी ने 6 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर ल‍िया.

12 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे. अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जेक ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जेक और कप्तान ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. पृथ्वी शॉ ने भी 32 रनों की पारी खेली. लखनऊ की टीम की ओर से रव‍ि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने 2 विकेट हास‍िल किए.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ जायंट्स टीम ने 167/7 का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. लखनऊ के एक समय 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे. कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं खलील अहमद को दो विकेट मिले.

आईपीएल डेब्यू पर हाइएस्ट स्कोर (दिल्ली कैपिटल्स)
58* – गौतम गंभीर बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008
55 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2024
54 – सैम बिलिंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2016
53 – पॉल कॉलिंगवुड बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2010
52* – शिखर धवन बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008

पहली आईपीएल पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हाइएस्ट स्कोर
116* – माइकल हसी (CSK) बनाम PBKS, मोहाली, 2008
55 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC) बनाम LSG, लखनऊ, 2024
54 – विद्युत शिवरामकृष्णन (CSK) बनाम DC, चेन्नई, 2008
54 – कुमार संगकारा (PBKS) बनाम CSK, मोहाली, 2008
54 – अंगकृष रघुवंशी (KKR) बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024

दिल्ली कैपिटल्स 2023 से रन-चेज करने के दौरान
मैच: 13
हार: 10
जीत: 3

12 अप्रैल 2024 से पहले दिल्ली ने आईपीएल में टारगेट को चेज करते हुए पिछले छह मैचों में से प्रत्येक में हार का सामना किया था.

आईपीएल में एलएसजी के खिलाफ सफल रन-चेज
168 – दिल्ली कैपिटल्स- 6 विकेट और 11 गेंदें शेष – लखनऊ, 2024
160 – पंजाब किंग्स – 2 विकेट और 3 गेंद शेष – लखनऊ, 2023
159 – गुजरात टाइटंस – 5 विकेट और 2 गेंद शेष – मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी
रवि बिश्नोई: 4 ओवर में 2/25 (इकोनॉमी रेट: 6.25)
अन्य: 14.1 ओवर में 2/144 (इकोनॉमी रेट: 10.16)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *