November 24, 2024

नवरात्रि में मंत्रों के साथ करें घर में हवन, बरसेगी कृपा, जानिये हवन का सही तरीका और सामग्री

0

नवरात्रि में हवन कैसे करें.  चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है. माता के इन नौ दिनों में घरों में एक खास पूजा-पाठ का माहौल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, नवरात्रि में घर पर हवन करना भी जरूरी होता है. घर में हवन करने से माता खुश होकर शुभ फल देती हैं. इसके अलावा घर में हवन करने से घर में एक शुद्ध वातावरण बन जाता है, साथ ही घर से निगेटिव ऊर्जा का भी अंत होता है.

नवरात्रि में हवन कब करना है, ये आप किसी भी पंड़ित से पूछ सकते हैं. वैसे नवरात्रि में सभी दिन हवन करने के लिये शुभ ही होते हैं. हवन करने से आपको और आपके परिवार को माता के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं का भी खास आर्शिवाद प्राप्त होता है. घर में हवन करने से मन को शांति और संतोष की भी अनुभूति होती है. चैत्र नवरात्रि में घर में हवन करना धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी जरूरी होता है.

हवन सामग्री लिस्ट

आम की सूखी लकड़ी, शुद्ध घी, चावल, गेहूं, जौ, चना, तिल, गुड़, कपूर, लौंग, धूप, जायफल, इलायची

नवरात्रि में हवन करते समय करें ये मंत्रोच्चारण

ॐ नमो देव्यै महादेव्यै
ॐ क्लीं नमः
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे
ॐ त्रैलोक्यमोहिनी महामाये

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी मंत्र को ध्यान और एकाग्रचित होकर 108 बार बोलना चाहिये.

नवरात्रि में हवन कैसे करें

सबसे पहले आप ये निश्चित कर लें, कि आपको हवन किस दिन करना है. इसके बाद इसकी कुछ सामग्री को हो सके तो एक दिन पहले ही लाकर तैयार कर लें. उसके बाद घर के या आप जहां भी हवन करना चाहते हैं, वहां एक हवन कुंड बना लें. आजकल हवन कुंड बाजार में भी मिल जाते हैं. हवन कुंड में लकड़ी, घी, कपूर, धूप, आदि डालें. इसके बाद माता का ध्यान करें. इसके बाद कुछ मंत्रों का भी जाप करें, और अंत में माता की आरती भी करें. इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित करें.

इस बात का विशेष ध्यान रखें, हवन वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्वच्छ कपड़े पहनकर तैयार हों, मन में सकारात्मक विचार रखने चाहिये. हवन करने से आपको और आपके परिवार को अवश्य ही माता की कृपा प्राप्त होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *