नीतीश-योगी और तेजस्वी की आज चुनावी सभा, रोहिणी बोली- लालू के नाम से वो थर्र-थर्र कांप रहे
सारण.
महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता ताबड़तोड़ चुनावी सभा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वह दोपहर खगड़िया पहुंचेंगे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी एक फिर से बिहार आ रहे हैं। कल मगध और सीमांचल में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए पीएम मोदी एक साथ कई सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी रोहिणी आचार्या ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले हमसे फरिया कर दिखाओ… फिर से पापा फिरयाइएगा। रोहिणी ने कहा कि भाजपा के नेता को बोलने का मौका चाहिए। लालू जी के नाम से ही वो (भाजपा वाले) थर्र-थर्र कांप रहे हैं। जिस दिन लालू निकलेंगे, उस दिन सबकी बत्ती गुल हो जाएगी। यह कहते हुए रोहिणी चुनाव प्रचार में निकल गईं।