November 24, 2024

जोधपुर में लक्ष्यराज सिंह ने शेखावत को बताया बड़ा भाई, बोले- हमें भुजाओं में ताकत वाला भारत देखना है

0

जोधपुर.

महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए शेखावत जी को भारी मतों से दिल्ली पहुंचाना है। हम यहां देश बनाने के लिए उपस्थित हैं, क्योंकि राष्ट्र से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।

बीजेएस कॉलोनी में रविवार शाम आयोजित विशाल जनसभा में लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मैं अगर यहां उपस्थित हूं तो केवल अपने बड़े भाई गजेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्र के लिए उपस्थित हूं। मैं यहां मेहमान के रूप में बिल्कुल नहीं आया हूं। हम देश बनाने के लिए उपस्थित हैं, क्योंकि राष्ट्र से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। आलोचना करने वालों के कभी स्मारक नहीं बने हैं, स्मारक उनके बने हैं, जिन्होंने अपनी मिट्टी के लिए कुछ किया है। लक्ष्यराज ने कहा कि 30 वर्ष तक मैं सुनता रहा कि यहां गोली चल गई, बम फट गया, लेकिन पिछले 10 वर्षों के अंदर राई का दान दाएं से बाएं नहीं हुआ। मैं आज ऐसे भारत के अंदर जीता हूं, जिसने दुश्मनों को ऐसा जवाब दिया है कि उसकी सात पुस्ते भयभीत हो गई हैं। हमें वो भारत देखना है, जिसकी भुजाओं में ताकत हो।

लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मैं एक परिवार के सदस्य के रूप में यहां आया हूं। मुझे आज यही महसूस हो रहा है कि मैं मेवाड़ के ही किसी कोने में मौजूद हूं और यहां पर नवरात्र का पर्व मना रहा हूं। उन्होंने कहा कि बड़े भाई शेखावत जी को दिल्ली पहुंचना है और इस राष्ट्र को मजबूत बनाना है। राजस्थान के अंदर इतिहास कायम करना है। लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ राजवंश के कवि नरेंद्र मिश्र की कविता की पंक्ति 'सूर्यवंशी न्यास का ये रश्मि रथ चलता रहेगा, पीढ़ियों के रक्त में इसका सुयश पलता रहेगा। रीति रघुकुल की जिसे शिव से विरासत में मिली हो, आंधियों में वह दिया जलता रहा है जलता रहेगा' सुनाकर युवाओं में जोश जगाया। साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा और महाराणा कुंभा का रक्त हमारी रगों में बहता है।

दो हजार साल तक हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया
अपने उद्बोधन में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इतिहास आज अपने आप को दोहरा रहा है। दुर्गादास के काल में एक सामान्य सिपाही के बेटे एक सामान्य राजपूत ने जब इस हिंदुत्व और सनातन संस्कृति को बचाने का बीड़ा उठाया था, तब मेवाड़ ने इसी तरह से भरोसे का हाथ बढ़ाकर महाराजा राज सिंह जी ने वर्षों नहीं, दशकों तक सहयोग किया था। आज फिर एक साधारण राजपूत का बेटा सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाले दल के साथ में खड़ा है, तब आज फिर लक्ष्यराज सिंह वापस इतिहास को दोहराने के लिए यहां आए हैं। जिस सनातन को बचाने के लिए दो हजार साल तक हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिया, आज फिर उस सनातन संस्कृति को चुनौती देने की काम हो रहा है। हम सबको निर्णय करना है कि हम किस तरफ खड़े हैं। मैं यही संदेश देना चाहता हूं कि यही समय है, सही समय है। सनातन संस्कृति का सम्मान पूरे विश्व में स्थापित करने का हमारा संकल्प है।

शेखावत और लक्ष्यराज का भव्य स्वागत
जनसभा से पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत पावटा बी रोड स्थित हनवंत छात्रावास से बुलेट पर वाहन रैली के साथ बीजेएस कॉलोनी पहुंचे। यहां शेखावत और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का धूम-धड़ाके से फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए।

ये रहे उपस्थित
राज्सथान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, पोकरण विधायक महन्त प्रतापपुरी महाराज, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, पूर्व जेडीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक शैतान सिंह, प्रसन्न  मेहता, शंभू सिंह खेतासर, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच, महापुर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, पार्षद, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed