November 24, 2024

आशीष मिश्रा की जमानत के मामले में SC ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, 26 सितंबर को सुनवाई

0

   नई दिल्ली

लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने 26 सितंबर तक राज्य सरकार से मामले में जवाब देने के लिए कहा है. इस मामले में 26 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

इससे पहले आशीष मिश्रा मोनू के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि घटनास्थल संकरा स्थान था. भीड़ बहुत ज्यादा थी. माहौल तनाव भरा था. हंगामा हो रहा था. गाड़ी के ड्राइवर और दो अन्य सवारों को लोगों ने बाहर खींच लिया और पीट पीट कर मार डाला.

उन्होंने दावा किया कि चश्मदीद होने के दावेदार घटना को लेकर अलग अलग दावा करते हैं. कुछ लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारी और कुछ लोग कुचल गए. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि लोगों ने कार रोकी और ड्राइवर और एक अन्य को मार डाला.

'गोली का खोखा नहीं हुआ बरामद'

मुकुल रोहतगी ने बताया कि एफआईआर में लिखा है कि आशीष मिश्रा आरोपी है. वो कार में बैठा था. जब हंगामा उग्र हुआ, तो कार में से ही पिस्टल हवा में लहराकर गोली चला दी. इसके बाद गन्ने के खेतों में छिप गया. जबकि बाद में एक गवाह ने ये माना कि वो चश्मदीद भी नहीं था.

उन्होंने कहा, मौके से हथियार द्वारा चलाई गई गोली का खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. न ही कोई गोली से जख्मी हुआ है. ये आरोप नहीं हैं कि आशीष कार चला रहा था. हाईकोर्ट ने भी अभी तक इन सभी संबंधित मसलों का परीक्षण नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *