झारखंड भूमि घोटाले में ED ने कई जगह की ताबड़तोड़ छापेमारी, जेएमएम नेता के आवास पर भी दबिश
रांची.
झारखंड में भूमि घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इस बीच जांच एजेंसी ने मंगलवार को राजधानी रांची समेत कई जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतू तिर्की के आवास पर भी ईडी ने दबिश दी है। तिर्की के बरियातु स्थित आवास पर जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी की है।
एजेंसी के अधिकारी तिर्की से पूछताछ भी कर रहे है। इस बीच ईडी ने पीएमएलए के तहत झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में अफसर अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। अफसर को पहले ही एक अन्य भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था और बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद कर दिया गया था। आज उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस मामले में कुल 4 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।