November 24, 2024

Asia Cup 2022: रोहित शर्मा असहज दिखे, चीखे-चिल्लाए… शोएब अख्तर ने गिनाई टीम इंडिया की गल्तियां

0

नई दिल्ली
 
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद दोनों टीमों के प्रदर्शन को लेकर बात की है। अख्तर ने बताया कि टीम इंडिया से इस मैच में कहां चूक हुई इसके अलावा उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की गल्तियों को भी गिनाया। अख्तर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2022 टीम इंडिया के लिए वेक-अप कॉल है और इस टीम को अब अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है।

शोएब अख्तर ने कहा, 'अब आते हैं इंडिया की तरफ, इंडिया का परफॉर्मेंस क्या है? इंडिया को यहां से कहां जाना है। एक गलती तो आपने नहीं करनी है कि आपने अब कप्तान हटाना है। कप्तान नहीं हटाना है आपने, रोहित शर्मा काफी अनकंफर्टेबल दिखे, वह मैदान पर चिल्ला रहे थे, चीख रहे थे। इंडियन कैंप में देखें तो तीन मैचों में तीन बदलाव कर डाले। आर अश्विन को ले आए, ऋषभ पंत को ले आए, दिनेश कार्तिक को ड्रॉप कर दिया। रवि बिश्नोई को ड्रॉप किया।'
 
अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि टीम में थोड़ी अनिश्चितता है। जब टीम में बहुत बदलाव होते हैं, तब हम अंदाजा लगा लेते थे कि सब सही नहीं चल रहा है। अगर हम पॉजिटिव चीजों पर नजर डालें, तो इंडिया के लिए यह बहुत अच्छा वेक-अप कॉल है। खासकर टीम इंडिया को यह बात पता चल गई कि फाइनल XI कैसा होना है। ये बहुत अच्छी चीज हुई है इंडिया के लिए।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *