September 25, 2024

कृष्ण कुंज की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में होगी अमरइया विकसित

0

बेमेतरा
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने नगरीय निकाय के सभी सीएमओ से नगर पालिका शहरी क्षेत्र अन्तर्गत निजी संस्थानों में विगत वर्षों में रोजगार प्राप्त व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रारुप में देने को कहा।

जिलाधीश ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में अमरइया विकसित करने के निर्देश दिए। इसके अन्तर्गत आम, कटहल, आंवला, नीम, बरगद, पीपल के पौधे का रोपण किया जायेगा ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। कलेक्टर ने बैठक के दौरान गिरदावरी के अन्तर्गत बोए गये फसल के रकबे का आंकलन की जानकारी ली। इसके अलावा अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि से खेती-किसानी पर हुए प्रभाव का आंकलन करने के निर्देश दिए। गो-धन न्याय मिशन के अन्तर्गत गोबर एवं गौ-मूत्र क्रय पर विपणन, जैविक खेती को प्रोत्साहन, गौठानों में रोपा अन्तर्गत गतिविधियों की जानकारी ली। नरवा कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हांकित कार्य एवं प्रगति, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, आश्रम छात्रावास का शतप्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने धनवंतरी मेडिकल स्टोर के संचालन, सी-मार्ट का संचालन, समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण, भूमि व्यवस्थापन, आवंटन एवं नवीनीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जर्जर सड़कों और शासकीय भवनों की मरम्मत और संधारण, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed