November 15, 2024

आईपीएल में पंजाब किंग्स के दो खिलाड़ी हैं, जो लगातार चर्चा में बने हुए हैं शशांक सिंह और दूसरे हैं आशुतोष शर्मा

0

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में पंजाब किंग्स के दो खिलाड़ी हैं, जो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक शशांक सिंह और दूसरे हैं आशुतोष शर्मा। इन दोनों ने पंजाब किंग्स को कुछ क्लोज मैच जिताए हैं और कुछ हारे हुए मैचों में जीत के करीब तक ले गए। आईपीएल 2024 का 33वां लीग मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस था। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम एक समय लग रहा था कि एकतरफा तरीके से हार जाएगी, लेकिन इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर 61 रन ठोक डाले। आशुतोष ने दो चौके और सात छक्के लगाए। उनकी इस पारी की तारीफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और बेस्ट स्कोरर सूर्यकुमार यादव ने भी की। आशुतोष ने बताया कि किस तरह से उनके लिए संजय बांगर के दो शब्द बहुत अहम साबित हुए।
 
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आशुतोष ने कहा, 'मेरा सेलिब्रेशन संजय सर के लिए था। मैं उनके अंडर काफी काम कर रहा हूं और वो मुझे गाइड करते रहते हैं। उन्होंने मुझे मौका दिया है और मैं पंजाब किंग्स टीम हेड कोच ट्रेवर बेलिस, आशीष कपूर और शिखर धवन को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया।'
 
आशुतोष ने आगे कहा, 'संजय बांगर सर ने मुझे सिखाया कि मैं कोई स्लॉगर नहीं हूं और मैं प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता हूं और मुझे इस पर ही फोकस करना चाहिए। उनकी यह छोटी सी बात मेरे लिए काफी बड़ी बन गई। मैं इसको ही फॉलो कर रहा हूं और इस बात ने मेरा गेम बदल कर रख दिया। मैं जो शॉट्स खेलता हू्ं वो क्रिकेटिंग शॉट्स हैं। हम काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारा इंटेंट काफी अच्छा है। जीतना और हारना तो खेल का हिस्सा है, जो चीज मायने रखती है, वो ये है कि आप किस तरह से खेल रहे हैं और हम एक यूनिट के तौर पर अच्छा खेल रहे हैं, अगर हम इसी फॉर्म में खेलना जारी रखेंगे, तो हम आने वाले मैचों में जीत भी दर्ज करेंगे।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *