November 13, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद देवजी के दर्शन कर मतदान किया

0

जयपुर

राजस्थान में पहले चरण के लिए आज प्रदेश की 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। सभी 12 लोकसभा क्षेत्रों में लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं। जयपुर में पहले दो घंटे में यानी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जयपुर शहर में 11.10 फीसदी मतदान हुआ जबकि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 10.94 फीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सुबह जल्दी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ी हुई है जो अपने मतदान का इंतजार कर रही है। उधर, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भी मतदान प्रक्रिया जारी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह जल्दी जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। इसके बाद वे जगतपुरा स्थित सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में अपने मतदान केंद्र नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर पहुंचे जहां उन्होंने अपना मतदान किया। इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात की और कहा कि प्रदेश की सभी 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में जीत की हैट्रिक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 400 पार का नारा सही साबित होगा।

हवामहल से भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य सुबह जल्दी ही मतदान करने पहुंच गए। पहले वे गलत मतदान केंद्र पर पहुंच गए। काफी देर तक लाइन खड़े रहने के बाद जब पर्ची बनाने का नंबर आया तो पता चला कि उनका नाम तो दूसरे मतदान केंद्र पर है। इसके बाद वे दूसरे मतदान केंद्र पहुंचे और अपना वोट डाला।

जयपुर के दोनों प्रत्याशियों ने किया मतदान
जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुबह 8 बजे ही अपने मतदान का प्रयोग किया। विधायक गोपाल शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, काली चरण सराफ सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी सुबह सुबह अपने मतदान का प्रयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी पोइंट बने हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता और जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भी सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी ली। बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया।

जयपुर में 13 और जयपुर ग्रामीण में 15 प्रत्याशी हैं मैदान में
राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर शहर सीट पर है। जयपुर में मतदाताओं की संख्या 22 लाख 87 हजार 350 है। कुल 13 प्रत्याशी जयपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। जयपुर में 1842 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 2008 पोलिंग बूथ बनाए गए है। पहले चरण के सभी 114 प्रत्याशियों के राजनैतिक भविष्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *