अब श्रीलंका की पुरानी संसद पर भी प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा
कोलंबो
श्रीलंका में आर्थिक समस्या से शुरू हुआ राजनीतिक संकट लगाता नए मोड़ ले रहा है। श्रीलंका की सड़कों पर लगातार प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने अब पुराने संसद भवन पर भी कब्जा कर लिया है। यही नहीं देश की इन इमारतों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है। इन भवनों के देखने के लिए बाहर लंबी-लंबी कतारें भी लग गई हैं। वहीं राष्ट्रपति भवन से लेकर पुराने संसद भवन तक लोग अंदर घुसकर इसके वीडियो भी बना रहे हैं। महीनों से आर्थिक संकट से जुझ रहे लोगों का भी सब्र टूट गया और गुस्साए प्रदर्शनकारियों लगातार सरकारी इमारतों पर कब्जा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने पुराने संसद भवन पर कब्जा कर लिया है। दरअसल ये इमारत राष्ट्रपति भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
हजारों की तादाद में लोग इस इमारत तक पहुंच रहे हैं और आर्थिक संकट का विरोध कर रहे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं। इनमें देश के जानी मानी हस्तियां भी शामिल हैं।