नक्सल प्रभावित चारों सीटों पर वोटिंग, गया-नवादा-औरंगाबाद- जमुई में औसतन 48.23 फीसदी मतदान
गया/नवादा.
बिहार की चार उन्हीं लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ, जहां 2019 में वोटिंग हुई थी। इस बार वोट प्रतिशत औंधे मुंह गिर गया। आधे वोटरों ने भी मतदान नहीं किया। पिछले चुनाव में बिहार की इन चार सीटों पर औसतन 53.47 फीसदी वोट पड़े थे, इस बार निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों से पहले अनुमान में यह प्रतिशत 48.23 तक ही पहुंच सका है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार सबसे अधिक मतदान गया में 52 फीसदी, जमुई और औरंगाबाद में 50-50 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान नवादा में 41 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनाव में इन चारों लोकसभा सीटों पर कुल 53.47 फीसदी मतदान हुआ था। नवादा में 49.33 फीसदी, गया में 56.16 फीसदी, जमुई में 55 फीसदी और औरंगाबाद में 53.63 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में छह बूथों पर वोट का बहिष्कार किया।
152 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गये
निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण के निर्वाचन में रिजर्व सहित कुल 9,549 कंट्रोल यूनिट, 9,531 बैलेट यूनिट तथा 10,218 वीवीपैट का उपयोग हुआ है, जिसमें 34 कंट्रोल यूनिट, 31 बैलेट यूनिट तथा 152 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गये हैं। 22 कंट्रोल यूनिट, 22 बैलेट यूनिट तथा 185 वीवीपैट मॉक पोल के पश्चात बदले गये हैं। प्रथम चरण के निर्वाचन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं मतदाताओं में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों की निगरानी एक हेलीकॉप्टर द्वारा करायी गयी। इसके अतिरिक्त किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एक एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी।
सात मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर कुल 38 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में उतरे। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 35 तथा महिला अभ्यर्थियों की संख्या 03 है। प्रथम चरण में कुल सामान्य निर्वाचकों की संख्या 76,01,629 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 39.63,223 तथा महिलाओं की संख्या 36,38,151 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 255 है। प्रथम चरण में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 16,415 है। इसमें पुरुषों की संख्या 15,576 तथा महिलाओं की संख्या 839 है। बिहार राज्य के प्रथम चरण में कुल सात मतदान केन्द्रों पर विकास के विभिन्न मुद्दों पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है। प्रथम चरण के 4 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत फ्लाइंग स्क्वायड और पुलिसकर्मियों द्वारा जांच अभियान के दौरान 71,91,160 नकद जब्त किया गया। वहीं कुल 1,12,126 लीटर शराब जब्त किया गया है। इसका मूल्य लगभग 1,96,70,170 रुपये है।