September 25, 2024

भीलवाड़ा में विदेशों से मतदान करने पहुंचे प्रवासी भारतीय, जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

0

भीलवाड़ा.

सात समंदर पार से वोटिंग करने पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने भीलवाड़ा में जनसंपर्क कर आमजन से सिर्फ वोट करने की अपील ही नहीं की अपितु अबकी बार 400 पार का महत्व भी कि क्यों तीसरी बार भी केंद्र में भाजपा की सरकार जरूरी है। प्रवासी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक गुरनानी ने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक कमल पुंगलिया, जर्मनी से आए राणा हरगोविंद व लंदन से डॉ. चारु सखलेचा तथा जोधपुर से विजय किशन शर्मा जनसंपर्क के लिए भीलवाड़ा स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचे।

दीपक गुरनानी ने बताया कि जहां उन्होंने फ्रूट मंडी व्यापारियों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही। गुरनानी ने बताया कि प्रदेश में प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व प्रवासी भारतीय अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जनसंपर्क कर मोदीजी के 400 पार सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभाएं और बैठकें कर रहे हैं। यहां उन्होंने भीलवाड़ा में रह रहे गुजराती समाज संगठन के प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट की तथा उन्हें भाजपा के पक्ष मे वोटिंग करने की अपील की। विदेशों से आए प्रवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि मोदीजी के कारण विश्वभर में भारतीय समुदाय का गौरव बढ़ा है। मोदीजी की नीतियों ने प्रवासी भारतीयों की समस्याओं को दूर कर विश्व में उन्हें सम्मान दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed