भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर संपन्न कार्यक्रम
भोपाल
आज प्रातः 8.30से भगवान महावीर स्वामी को चांदी के विमान में विराजमान करके शोभा यात्रा निकाली गई भगवान की घर घर आरती कर श्री फल चढ़ाकर स्वागत किया गया। जुलूस में महिलायों पुरुसों एवं बच्चों ने पूरे रास्ते में डांडिया नरत्य कर भक्ति की गई, महिलायों ने मंगल गीत गए। सभी महिलाएं लाल साडी में एवं पुरुस सफेद कुर्ता पैजामे ड्रेस में बड़े मोहक में चल रहे थे।
मंदिर जी में आने के बाद, भगवान महावीर स्वामी का 51सोने ,चांदी के कलशो द्वारा महा मस्तकाभिषेक सौधर्म इंद्रों द्वारा किया गया, और सोनेकी झारी द्वारा विश्व के समस्त जीवों के कल्याण के लिए बड़ी शांतिधारा की गई। भगवान महावीर स्वामी की पूजन की गई।कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तों को सुरुचि भोज कराया गया। सायं को ऋषभ देव उद्यान शाहपुरा पर स्टाल लगाकर आम जनता को मिठाई और सर्वत वितरण किया गया। रात्री 8बजे मंदिर जी में बधाई एवं महा आरती की गई।