पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 75 किलो हेरोइन बरामद
चंडीगढ़
पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुलिस ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर कपड़ों के कंटेनर में हेरोइन की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस ने लगभग 75 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस ने गुजरात की ए.टी.एस. टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस के लिए इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है क्योंकि सूचना यह भी मिली है कि यह खेप पंजाब के किसी बड़े नशा कारोबारी द्वारा बुक करवाई गई थी, जिस संबंध में पुलिस छानबीन में जुट गई है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि पंजाब के कौन-कौन से बड़े नशा तस्कर इसमें संलिप्त हैं। इस संबंध में जानकारी डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने खुद टवीट के माध्यम से दी है।
गुजरात के कच्छ जिले के मुन्दरा बन्दरगाह से एक कंटेनर से बरामद की गई करीब 75 किलोग्राम हैरोइन की कीमत 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। गुप्त सूचना के आधार पर ए.टी.एस. ने एक कंटेनर की तलाशी के दौरान उक्त हेरोइन बरामद हुई है।