पीएम लिज ट्रस ने कैबिनेट में तीन गैर ब्रिटिशों को किया नियुक्त ,ब्रेवरमैन को महत्वपूर्ण पद
लंदन
लिज ट्रस ने कामकाज संभालते हुए अपनी नई कैबिनेट की घोषणा कर दी है। नई कैबिनेट में भारतीय मूल के सिर्फ एक व्यक्ति को जगह दी गई है। इस मौके पर लिज ट्रस ने एक संबोधन में अपनी नई टीम को संबोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। साथ ही पीएम बनते ही ट्रस ने सबसे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमोर जेलेंस्की और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की और अपनी सरकार की प्राथमिकताओं की चर्चा की।
अगले 18 महीने तक नहीं बढ़ेंगे बिजली के बिल
पहले बड़े कदम के रूप में ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस घरेलू ऊर्जा बिलों को मौजूदा स्तर पर लगभग 18 महीने के लिए फ्रीज कर सकती हैं। फाइनेंशियल टाइम्स ने अनुमान लगाया कि इस तरह के हस्तक्षेप से ब्रिटिश ट्रेजरी को 100 बिलियन पाउंड का नुकसान हो सकता है। प्रस्तावित सब्सिडी का असाधारण ऊर्जा कीमतों के तहत ब्रिटेन के लोगों ने स्वागत किया है, लेकिन ये सरकार के वित्त प्रबंधन पर और बोझ डालेगा।
ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के शीर्ष मंत्री पदों पर गैर ब्रिटिश मूल के लोगों को नियुक्त किया गया है. नई कैबिनेट में शीर्ष चार में से तीन पदों पर गैर ब्रिटिशों को नियुक्त किया गया है. ट्रस कैबिनेट में एक ही भारतीय मूल के शख्स को जगह दी गई है, जो सुएला ब्रेवरमैन हैं. ऋषि सुनक को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई. बेन वॉलेस के मंत्रालय में बदलाव नहीं किया गया है. उन्हें रक्षा मंत्री के रूप में बरकरार रखा है. बोरिस जॉनसन सरकार में भी वॉलेस रक्षा मंत्री थे.क्लेवर्ली की मां मूल रूप से अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से हैं जबकि उनके पिता श्वेत हैं. क्लेवर्ली सार्वजनिक तौर पर कई बार अश्वेत होने की वजह से मानसिक पीड़ा झेलने की बात स्वीकार कर चुके हैं.
ब्रिटेन में पहली बार 2002 में अश्वेत शख्स कैबिनेट मंत्री बना
कुछ दशकों पहले तक ब्रिटेन की सरकारों में शीर्ष पदों पर अधिकतर श्वेत लोग ही काबिज होते थे. ब्रिटेन में 2002 में पॉल बोटेंग पहले अल्पसंख्यक मंत्री बने थे. हालांकि ब्रिटेन की सरकारों में गिने-चुने ही अश्वेत कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
ट्रस ने क्वासी क्वार्टेंग (Kwasi Kwarteng) को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है. क्वासी ब्रिटेन के पहले अश्वेत वित्त मंत्री हैं. उनके माता-पिता 1960 के दशक में घाना से ब्रिटेन आकर बस गए थे. ठीक इसी तरह जेम्स क्लेवर्ली (James Cleverly) को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. वह भी ब्रिटेन के पहले अश्वेत विदेश मंत्री हैं.
ब्रिटेन में मंदी की आशंका
यूनाइटेड किंगडम के केंद्रीय बैंक बैंक ऑफ इंग्लैंड ने लगभग एक महीने पहले भविष्यवाणी की थी कि ब्रिटिश अर्थव्यवस्था अगली तिमाही में मंदी में डूब जाएगी और लगातार पांच तिमाहियों तक ऐसी स्थिति में रहेगी। जानकारों का कहना है की बिजली सब्सिडी से हालात और बिगड़ सकते हैं।
लिज ने दिया समर्थन का इनाम
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शुरुआत में ट्रस के खिलाफ खड़ी हुई ब्रेवरमैन ने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि लिज ट्रस के मंत्रिमंडल में सुएला ब्रेवरमैन को महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. मंगलवार को लिज ने उम्मीद के मुताबिक ब्रेवरमैन को गृह मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया. इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप-प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री बनाया गया है. जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री नियुक्त किया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक बन गई हैं.
कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन
42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखती हैं. वह इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहीं हैं. बोरिस जॉनसन की सरकार में वह अटॉर्नी जनरल थीं. सुएला ब्रेवरमैन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री लेने के बाद 2018 में रायल ब्रेवरमैन से शादी की थी. ब्रेवरमैन बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती हैं. ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपने एक राजनीतिक अभियान के लॉन्च वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था कि वे ब्रिटेन से प्यार करते थे. उन्हें यहां आशा दिखाई दी थी. उन्हें यहां सुरक्षा मिली. इस देश ने उन्हें मौका दिया है. मुझे लगता है कि मेरी पृष्ठभूमि वास्तव में राजनीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण से सूचित है.