November 27, 2024

छिंदवाड़ा सीट को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, बताया कितने वोटों से जीतेंगे?

0

भोपाल

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इसमें मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट छिंदवाड़ा पर भी चुनाव हुआ, जहां से कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं. अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि नकुलनाथ न केवल चुनाव जीतेंगे, बल्कि डेढ़ लाख वोट की मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे.

जीतू पटवारी ने कहा, ''मैं मानता हूं कि चुनौती है पर डर नहीं है. हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं. सभी एकजुट हैं, सभी नेता प्रचार कर रहे हैं. कमलनाथ के यहां पहले चरण में चुनाव था इसलिए वो वहां लड़ रहे थे. सभी नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. धनबल, सत्ता बल की चुनौती है, उसके बावजूद भी जनता हमारे साथ है. आर्श्चजनक परिणाम आएंगे. छिंदवाड़ा में डेढ़ लाख वोटों से जीतेंगे. मुख्यमंत्री भोपाल की जगह छिंदवाड़ा में रुक रहे थे. पहले चरण की छह में से तीन सीट जीतेंगे.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *