November 25, 2024

तकनीकी शिक्षा विभाग: विद्यार्थियों ने CS में प्रवेश लेने की 1.78 लाख च्वाइस फिलिंग

0

भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश के 142 इंजीनियरिंग कालेजों की 52 हजार 18 सीटों पर प्रवेश कराने 11 नवंबर का पहला अलाटमेंट जारी करेगा। विद्यार्थियों की मांग को देखते हुये सबसे ज्यादा 13 हजार 655 सीटें कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच रखी हैं। इसमें सबसे ज्यादा एक लाख 78 हजार च्वाइस फिलिंग किया है। टाप टेन में सबसे कम ईईई ब्रांच में दस हजार च्वाइस फिलिंग हुई है।  

प्रदेश के 142 इंजीनियरिंग कालेजों की 52 हजार 18 सीटों पर प्रवेश लेने के लिये 27 हजार 337 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें अभी तक 23 हजार 80 ने सत्यापन करा लिया है। जबकि 24 हजार 200 ने च्वाइस फिलिंग की है। अब विभाग उनका अलाटमेंट 11 नवंबर को करेगा। विभाग ने विद्यार्थी और मार्केट की मांग को देखते हुये सीएस में 13 हजार 655 सीटें रखी हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग में एक लाख 78 हजार च्वाइस फिलिंग हुई है। सीएसई की सीट इंजीनियिरंग की कुल सीटों का 25 फीसदी हिस्सा है। शेष 75 फीसदी हिस्से में 55 ब्रांचों की सीटों को रखा गया है। यहां तक कोर ब्रांच तक को विद्यार्थियों ने नजरअंदाज कर दिया है। सीएस नहीं मिलने के बाद भी विद्यार्थी उससे संबंधित ब्रांच में प्रवेश लेकर डिग्री करने तक को तैयार है।

छह वर्षों से बना हुआ है क्रेज
इंजीनियरिंग कॉलेजों में एग्रीकल्चरल, एग्रीकल्चर और एग्री इंजीनियरिंग जैसे नयी ब्रांचों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, डेटा साइंस विद्यार्थियों पर ज्यादा असर नहीं दिखा सकी हैं। विद्यार्थी सिर्फ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) में रुचि रखा रहे हैं। गत छह वर्षोँ से सीएस ब्रांच का क्रेज बना हुआ है। विगत वर्षों में सीटें ज्यादा होने के बाद भी सबसे ज्यादा प्रवेश भी सीएस ब्रांच में हुये हैं। इसलिये वर्तमान सत्र में भी सबसे ज्यादा सीटें सीएस में रखी गई हैं। कालेज ऐसे जिन्होंने अपनी अन्य ब्रांच की सीटों को सरेंडर कर एआईसीटीई से सीएस और उससे संबंधित ब्रांच का इंटेक में बढोतरी कराई है।  

सीएसई के साथ पढेंगे विद्यार्थी
सीएसई के साथ विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स एंड मैक्ट्रॉनिक्स, डाटा साइंस, इलेक्ट्रिकल इंटरनेट ऑफ थिंग्स, माइनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग भी पढ सकेंगे। इसमें उन्हें सीएसई की तरह नौकरी के अवसर मिलेंगे।

इंजीनियरिंग की ब्रांच और सीट

  • सीएस 13,655
  • मेकेनिकल 8575
  • सिविल 6923
  • ईसी 5728
  • ईईई 3033
  • आईटी 2577
  • सीएस आर्टिफिसियल इंटेलीजेंशन एंड मशीन लर्निंग 1950
  • इलेक्ट्रानिक 1794
  • सीएस डाटा साइंस 840
  • आर्टिफिसियल इंटेलीजेंशन एंड डाटा साइंस 510
  • आर्टिफिसियल इंटेलीजेंशन एंड मशीन लर्निंग 480
च्वाइस फिलिंग के आंकडे
ब्रांच     वर्तमान गत वर्ष
सीएल   1,27,616 1,78,770
आईटी   66,000 83,016
ईसी   31,800 40,180
मेकेनिकल   32,000 32,260
सिविल  31,000 31,359
इलेक्ट्रिकल   15,604 22,383

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *