सौरव गांगुली ने कहा- टी20 विश्व कप में रोहित और कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए
नई दिल्ली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के संयोजन को लेकर अपनी राय रखी है। गांगुली का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए। गांगुली आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में बेहतर नहीं रहा है। दिल्ली की टीम फिलहाल पांच हार और तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर चल रही है। दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।
'कोहली के पास 40 गेंदों में शतक लगाने की क्षमता'
कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में अच्छा चल रहा है और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें अपने स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि गांगुली ने कोहली का समर्थन किया और कहा कि उनमें 40 गेंदों पर शतक लगाने की क्षमता है। गांगुली ने कहा, यह मेरा निजी विचार है कि कोहली और रोहित दोनों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए और यही दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करें। कोहली ने आईपीएल 2024 में शतक लगाया जो दिखाता है कि उनमें टी20 प्रारूप की जरूरत के अनुसार खेलने की क्षमता है। वहीं, रोहित भी वनडे विश्व कप के दौरान अपनी प्रतभिा दिखा चुके हैं। रोहित और कोहली को पहली ही गेंद से आक्रमण करना होगा जिससे पहले सात-आठ ओवर में ही विपक्षी टीम पर दबाव आ जाए।
टी20 विश्व कप के लिए जल्द घोषित होनी है टीम
जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की अंतिम तिथि एक मई है और इससे पहले सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करनी है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के कई दावेदार हैं। गांगुली चाहते हैं कि चयन समिति, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और रोहित टी20 विश्व कप के लिए टीम के सर्वोत्तम हित में निर्णय लें। गांगुली का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण होना चाहिए।
'सिर्फ आईपीएल के एक चरण पर आधारित ना हो चयन'
गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन सिर्फ आईपीएल 2024 के एक चरण पर आधारित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, आपको हर प्रदर्शन को देखना होगा। एक अच्छी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण होना चाहिए। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इतने परिपक्व हैं कि वे सिर्फ आईपीएल के एक चरण के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं करेंगे।