November 24, 2024

एक बार फिर मैक्सिजोन फर्जीवाड़े के शिकार वाले लोग एसएसपी से मिले, की ये मांग

0

जमशेदपुर
मैक्सिजोन फर्जीवाड़े के शिकार कई लोग बुधवार को जिले के नव पदास्थापित एसएसपी प्रभात कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व हुए घोटाले में राष्ट्रीय स्तर के 600 करोड़ रूपए के गबन और फर्जीवाड़े हुआ है। उन्होंने एसएसपी को यें भी बताया की मामले में प्राथमिकी हुए चार महीने होने को हैं। मगर कंपनी के डायरेक्टर और इस फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड भूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

उन्होंने जिले के नए वरीय पुलिस कप्तान से प्रार्थना की हैं कि साकची थाने में दर्ज़ इस घटना की अच्छी तरह से गहन जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें ताकि भुक्तभोगियों को पैसा वापस मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। पूरे मामले में एसएसपी ने बहुत ध्यानपूर्वक पीड़ितों के हर सदस्य से जानकारी ली और जल्द हीं परिणाम सामने लाने का आश्वासन दिया. उन्होंने पुरे विश्वास से कहा की वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे और अगर जरूरर पड़ी तो पीड़ितों को फिर से बुला कर पूछताछ करेगें। इस सन्दर्भ मे उन्होंने साकची थाना को भी आवश्यक दिशा निर्देश दूरभाष के माध्यम से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed