थाना कोलगवां पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाहीबस स्टैण्ड से गुमा नाबालिक बालक 12 घंटे के अंदर दस्तयाब
सतना
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्यवाही पुलिस की सक्रियता एवं सूझबूझ के साथ दस्तयाब कर किया गया परिजनों के सुपुर्द श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही।
घटना विवरण- दिनाँक 06/09/22 को फरियादी प्रियंका कुशवाहा निवासी कोलगवां मोहल्ला द्वारा रिपोर्ट की गई कि मेरा बड़ा लड़का अंश कुशवाहा उम्र 09 वर्ष 09 माह का है। दिनांक 04/09/2022 को सुबह करीब 07.00 बजे बड़े लड़के को लेकर बस स्टैण्ड सब्जी लेने गई थी। मैं सब्जी लेने लगी लड़का अंश बोला मम्मी मुझे बाथरुम लगी है बाथरुम करके आता हूँ। काफी देर हो गया लड़का जब वापस नही आया तो मैं सोची कही घर न चला गया हो फिर मैं घर गई देखी तो घर में भी लड़का नही था तब मैं लड़का अंश की पता तलास आस पास, बस स्टैण्ड एवं नात रिस्तेदारी में की कोई पता नही चलने पर थाना में अपराध क्र 1174/22 धारा 363 ता हि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मामला नाबालिक बालक के गुमने से होने का थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा तत्काल अलग- अलग टीम बनाकर सम्पूर्ण सहर में घेराबंदी करते हुए बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटल,लाज की सघन चेकिंग की गई,सीसीटीवी फुटेज भी खगाले गए,पुलिस की सक्रियता के साथ गुमशुदा बालक को अपराध कायमी के 12 घंटे के अंदर दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका- निरी डी. पी.सिंह चौहान, उप निरी विजय त्रिपाठी,प्र आर बृजेश सिंह,वाजिद खान,रमाकांत तिवारी,म आर एकता श्रीवास्तव, प्रियंका चतुर्वेदी।