September 25, 2024

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने लगाई गोरखपुर मे जन चौपाल

0

 विभिन्न ग्रामों मे निर्माण कार्यों के लिए 12 लाख स्वीकृत किया

सिवनी
विधान सभा क्षेत्र सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ग्राम पंचायत बवैया, अटामा के लिए पेयजल टैंकर व जरुरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृती दी। उन्होंने ग्राम गोरखपुर में चौपाल लगाकर
ग्रामीण जनों की समस्याओं को भी सुना और जरुरतमंदों के लिए सहायता राशि स्वीकृत किया।

विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्रामों मे सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गोरखपुर मे दोपहर 02:30 बजे जन चौपाल लगाकर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, आवास योजना, जनधन खाता योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, श्रमयोगी मानधन योजना स्वच्छ भारत योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना, मेधावी विघार्थी योजना, श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना, कर्मकार मंडल कार्ड योजना, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, प्रतिभा किरण योजना, गांव की बेटी योजना, विक्रमादित्य शिक्षा योजना तीर्थ दर्शन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, दिव्यांग पेंशन योजना एवं कन्या विवाह योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। तथा ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निराकृत करने के निर्देश दिऐ।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने आज पुन: मोटरसाइकिल से क्षेत्र का सघन दौरा प्रारंभ कर ग्राम सिरकापार, मडवा, माहुलपानी, बवैया, चिखली, तिलेपानी, मुआरी, घुंघसा, सुकरी, ढुटई, अटामा, टांडे टोला, सिंदरई, गोरखपुर, भेंडकी, दल्लेटोला, बीजादेवरी, बारी, देवतामऊ, पीपरढाना, एवं ग्राम खैरनरा मे जनसंपर्क किया। तथा ग्राम माहुलपानी मे गौरीमाई के पास सभामंच 01.50 लाख, यात्री प्रतिक्षालय हेतु 01.50 लाख, बवैया के आमाटोला मे सभामंच 01.50 लाख, महिला मंडल को सामग्री, चिखली मेछनाथ टोला मे सभामंच 01.50 लाख, घुंघसा देवी मंदिर के पास सभामंच 01.50 लाख, ढुटई खैरमाई मे चबुतरा 01.50 लाख, अटामा सभामंच 01.50 लाख, भेंडकी मे सभा मंच 01.50 लाख, दल्लेटोला मे रंगमंच निर्माण हेतु 01.00 लाख विधायक निधि स्वीकृत किया। इसी प्रकार ग्राम चिखली निवासी श्री प्रकाश धुर्वे जी, शिवकृष्ण जी, प्रेमसिंह सराठे जी, अटामा के भूरा जी एवं टांडेटोला के बलराम जी को 05-05 हजार सहायता राशि स्वेच्छानुदान निधि से स्वीकृत किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बवैया एवं अटामा के लिए पेयजल टैंकर स्वीकृत किया। जनसंपर्क के दौरान विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी गांव-गांव के पंडालों मे विराजमान प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी के दर्शनकर आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे है।

इस अवसर पर सर्वश्री राजीव उइके जी भाजपा मंडल अध्यक्ष बीजादेवरी, लियाकत अली खान जी उपाध्यक्ष नगर परिषद लखनादौन, श्याममिलन पांडे जी, शेख शहजादा कुरैशी जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा अ.सं. मोर्चा, किशोर यादव जी, राधेश्याम सोनी जी, काजू सल्लाम जी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, मोहन बंजारा जी, रघुवीर सिंह धुर्वे जी सरपंच शमीम अंसारी जी विधायक प्रतिनिधि, डा. राम मनोहर राय जी, शंकरलाल उट्टी जी, श्याम ब्रम्हवंशी जी, चमरा डहेरिया जी, मठरु सिंह जी जनपद सदस्य, प्रदीप रजक जी, देवेन्द्र राठौर जी कार्यालय सहायक, छपारा जनपद सीईओ नारनोरे जी, नायब तहसीलदार अहिरवार जी, आर. आई. नेमा जी, पीएचई विभाग एसडीओपी कृषि विस्तार अधिकारी धुर्वे जी, पुलिस थाना छपारा, पीसीओ डहेरिया जी, ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *