100 दिनों में रोजाना नौ घंटे सोकर जीता छह लाख का इनाम
कोलकाता
हम में से संभवतः हर किसी ने एक कहावत सुनी है-‘जो सोता है वह खोता है और जो जागता है वह पाता है।’ परंतु,बंगाल के हुगली जिले की एक युवती ने सोकर रिकार्ड तो बना ही लाखों रुपये इनाम में भी जीत लिए। हुगली जिले के श्रीरामपुर की रहने वाली युवती त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने सोने में अनोखा रिकार्ड बनाया है। 100 दिनों तक रोज नौ घंटे सोकर उसने करीब छह लाख जीत लिए।
कंपनी ने स्लीपिंग कांटेस्ट का किया आयोजन
दरअसल, हाल ही में एक मैट्रेस बनाने वाली मशहूर कंपनी ने स्लीपिंग कांटेस्ट का आयोजन किया था। जिसमें यह देखना था कि कौन ज्यादा देर तक सो सकता है? त्रिपर्णा ने वहां 100 दिनों में रोज नौ घंटे सोकर ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ का पुरस्कार जीता है।
5,50,000 लोगों ने लिया भाग
इस स्लीपिंग कांपिटिशन में भारत में लगभग 5,50,000 लोगों ने भाग लिया था। जीत के बाद त्रिपर्णा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी चार प्रतियोगी को एक मैट्रेस और एक सोने वाला ट्रैकर दिया गया था। प्रत्येक प्रतियोगी के स्लीप स्कोर में त्रिपर्णा ने सर्वोच्च स्कोर किया। उनका स्लीप स्कोर 100 में से 95 था। अंतिम नींद का निरीक्षण करने के लिए संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल को त्रिपर्णा के घर भेजा गया था।