November 24, 2024

नरूला के घर छापेमारी करने ईडी की टीम 12 गाड़ियां लेकर पहुंची

0

लखनऊ

अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे बनमीत नरूला के उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित तिकोनिया आवास पर  शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि देहरादून पुलिस के साथ ईडी की टीम की 12 गाड़ियां सुबह 5:45 बजे ही तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पहुंच गई थी। ईडी की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

बाहरी व्यक्ति के लिए घर में नो एंट्री
छापेमारी के समय बनमीत नरूला के घर में उनके पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे। छापेमारी के बाद से किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में नहीं घुसने दिया जा रहा है। बाहरी लोग काम करने आए तो उनको अंदर जाने नहीं दिया गया। गेट पर स्थानीय पुलिस का कड़ा पहरा है।

तिजोरी खोलने के लिए बनाई चाबी
सुबह टीम जब छापेमारी को पहुंची तो अलमारी और तिजोरी का ताला खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। इसके बाद ईडी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर में रखे तमाम दस्तावेज खंगाले। अभी भी ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है। ये भी बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

लंदन में गिरफ्तार हुआ था नरूला
बताया जा रहा है कि हलद्वानी निवासी बनमीत सिंह को अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसे 2023 में अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था। उसे कोलंबस अदालत के समक्ष नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया था। कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *