November 24, 2024

मध्यप्रदेश के 38,436 मतदान केंद्रों पर चलेगा चलें बूथ की ओर अभियान

0

भोपाल.
मध्य प्रदेश में पहले दो चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में घटने के बाद आगामी दो चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलें बूथ की ओर अभियान चलाया जाएगा। तीसरे चरण की नौ और चौथे चरण की आठ लोकसभा सीटों के 38,436 मतदान केंद्रों पर एक-एक दिन यह अभियान चलेगा। इसमें बूथ जागरुकता समूह, कैंपस एंबेसडर, रहवासी कल्याण समिति, चुनावी साक्षरता क्लब, गैर सरकारी संगठन के साथ स्थानीय लोगों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और मतदाता जागरुकता कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीसरे चरण के मतदान के लिए एक मई और चौथे चरण के चुनाव के लिए सात मई को चलें बूथ की ओर अभियान चलाएं। इसमें तीसरे चरण के चुनाव में शामिल बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर एक मई को अभियान चलाया जाएगा। यहां सात मई को मतदान होना है। वहीं, चौथे चरण में शामिल देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा लोकसभा क्षेत्र के 18 हजार सात मतदान केंद्रों पर सात मई को अभियान चलेगा। यहां 13 मई को मतदान होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *