अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर रायपुर में पहली बार स्केटिंग मैराथन ” स्पोर्ट्ज मेनिया” का आयोजन किया गया।

डेकाथलॉन एवं स्पोर्ट्ज मेनिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मैराथन में अस्सी से भी अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हेलमेट लगाकर सपाट सड़क पर स्केटिंग कर रहे बच्चों को कल जिसने भी देखा, वाह-वाह कर उठा। एक ओर जहां ये बच्चे सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने का संदेश दे रहे थे।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश निहाल एवं स्पोर्ट्ज मेनिया के प्रमुख राजेश गोलानी ने हरी झंडी दिखाकर वीआईपी रोड स्थित राम मंदिरवसे मैराथन की शुरुआत की। मैराथन में प्रतिभागियों ने दो कि.मी. की दूरी तय की। आयोजन समिति के सदस्य सचिन चिलमवार ने बताया कि ” सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरुकता के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रतिभागियों ने कम समय में ही मैराथन पूरा कर लिया।”

मैराथन में पहले स्थान पर डिलेश रहे। दूसरे स्थान पर आर्यन और माइकल ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजन समिति में सचिन चिलमवार, कुँवर, सन्नी, जयन्त, गुलशन, इशिका, शिवा, मोहन, ओम प्रकाश, मनीष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *