इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप टीम में बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी शामिल
लंदन
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को जोड़ा है. हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो (Jonnuy Bairstow) की जगह इंग्लिश टीम में मौका दिया गया है. बेयरस्टो गोल्फ खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. पहले बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन रॉय (Jason Roy) के टीम से जुड़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इंग्लिश चयनकर्ताओं ने हेल्स को तरजीह दी है. हेल्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मई 2019 में खेला था.
साल 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हेल्स ड्रग्स टेस्ट में फेल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद हेल्स ने कई टी20 लीग में हिस्सा लिया और वहां खूब रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. हेल्स आगामी वर्ल्ड कप में जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी जड़ने वाले हेल्स इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं. हेल्स के पास टी20 में खेलने का अपार अनुभव है.
इंग्लैंड के बेयरस्टो ने रचा इतिहास
एलेक्स हेल्स के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अभी तक कुल 60 मैच खेले हैं. इस दौरान हेल्स के बल्ले से कुल 1644 रन निकले हैं जिसमें आठ हाफ सेंचुरी और एक शतक शामिल है. हेल्स के इंग्लिश टीम से जुड़ने से उसकी बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती मिली है. इस लंबे कद के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश और पाकिस्तान की पीएसएल में जबदरस्त छाप छोड़ी है. तीन साल बाद नेशनल टीम में लौटने के बाद हेल्स इस मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विले, क्रिस वोक्स और मार्कवुड.