उदयपुर में सड़क किनारे मृत पड़ा मिला पैंथर, वन विभाग ने वाहन की टक्कर से जताई मौत की आशंका
उदयपुर.
आज सुबह वन विभाग की टीम को नलाफला घोडासर रोड पर एक पैंथर के मृत मिलने की सूचना मिली थी। पैंथर के सिर एवं पीछे की तरफ वाहन से टक्कर लगी हुई प्रतीत हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर पैंथर के दाईं ओर पेट पर चोट के निशान व पिछले हिस्से में खून निकलने से वन विभाग की टीम ने प्रथम दृष्टया पैंथर की मौत किसी वाहन की टक्कर से होना बताया है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आज सुबह वन विभाग की टीम को नलाफला घोडासर रोड पर एक पैंथर के मृत मिलने की सूचना मिली थी। पैंथर के सिर एवं पीछे की तरफ वाहन से टक्कर लगी हुई प्रतीत हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर पैंथर के दाईं ओर पेट पर चोट के निशान व पिछले हिस्से में खून निकलने से वन विभाग की टीम ने प्रथम दृष्टया पैंथर की मौत किसी वाहन की टक्कर से होना बताया है।