November 24, 2024

राष्ट्रपति मुर्मू नौ सितंबर को ‘प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ जारी करेंगी

0

नयी दिल्ली
 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नौ सितंबर को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ जारी करेंगी जिसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन करना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहस्राब्दी विकास लक्ष्य (एसडीजी) से पांच साल पहले देश में टीबी समाप्त करने का आह्वान किया था।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार तथा कई केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल और उप राज्यपाल उपस्थिति रहेंगे।

ऑनलाइन होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य और जिला स्वास्थ्य प्रशासन, उद्योग, नागरिक समाज और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।इस अवार पर राष्ट्रपति ‘नि:क्षय मित्र पहल’ का भी शुभारंभ करेंगी जो अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नि:क्षय मित्र पोर्टल टीबी के उपचार से गुजर रहे लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *