रोमांचक मुकाबले के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फैंस के बीच हुई भिड़ंत
नई दिल्ली
जब भी क्रिकेट के मैदान पर कोई हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है तो फैंस की धड़कने तेज हो जाती है। करीबी मुकाबले में हारने वाली टीम के हाथों निराशा लगती है वहीं जीतने वाली टीम के फैंस खुशी में जश्न मनाते हुए नजर आते हैं। मगर बुधवार रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के फैंस पाकिस्तानी फैंस को स्टेडियम में ही पीटते नजर आएं साथ ही उन्होंने मैदान की कुर्सियां भी उखाड़ फेंकी। इन वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
शोएब अख्तर ने इस घटना का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा 'अफगान प्रशंसक यही कर रहे हैं। यह वही है जो उन्होंने अतीत में कई बार किया है। यह एक खेल है और इसे सही भावना से खेला और लिया जाना चाहिए। शफीक स्टानिकजई अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैंस और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है।'