राजस्थान कोर्ट में एसआई पेपर लीक में चार्जशीट लेकर पहुंची SOG, 25 आरोपियों के खिलाफ हो रही सुनवाई
जयपुर.
राजस्थान में आज 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में न्यायालय में सुनवाई हो रही है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट 3 की कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई में 25 आरोपियों के खिलाफ SOG चार्जशीट दाखिल कर रही है। हालांकि निचली अदालत ने इनमें से 12 आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी थी।
हालांकि, बाद में उच्च न्यायलय ने इस पर रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि SOG ने बीते महीने 2021 भर्ती पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए राज्य पुलिस अकादमी से 26 से ज्यादा ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को हिरासत में लिया था। SOG अतिरिक्त महानिदेशक और पेपर लीक मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के प्रमुख वी के सिंह ने बताया कि 2021 सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था। सिंह ने बताया कि उनमें से कुछ ने कथित तौर पर परीक्षा पास करने के लिए डमी उम्मीदवारों का इस्तेमाल किया था।