November 24, 2024

पहाड़ों पर मई में जोरदार बर्फबारी, लुढ़का पारा, देखें मौसम का हाल

0

नईदिल्ली
अप्रैल के महीने में एक के बाद एक लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस आए और ये सिलसिला मई की शुरुआत में भी जारी है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से गर्मी के सीजन में भी पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है. इसके असर से दिल्ली समेत कई मैदानी इलाकों में तापमान कम चल रहा है यानी मैदानी इलाकों में हीटवेव और सख्त गर्मी से कुछ राहत मिली हुई है. अब एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, जिसके असर से बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.

इन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से 03 से 06 मई 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गरज और चमक के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार व पांच मई को राज्य के मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तुफान व आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। छह व सात मई को मौसम साफ रहेगा। ऐसे में दो दिन (4 और 5 मई) को बारिश-बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है।

बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे और 44 सड़कें बंद
राज्य के उंचे क्षेत्रों में बर्फबारी से कई सड़कों के अवरूद्व होने से वाहनों की आवाजाही ठप है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार गुरूवार सुबह तक राज्य में तीन नेशनल हाईवे और 44 सड़कें बंद रहीं। लाहौल-स्पीति में 38, कुल्लू में तीन, चंबा में दो और कांगड़ा में एक सड़क बंद है। लाहौल-स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाईवे भी बाधित है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति में नौ, चंबा में छह और किन्नौर में एक ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली गुल है।

कहां कितना पारा?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जनजातीय क्षेत्र ताबो राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा केलांग में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री, कल्पा में 0.8 डिग्री, मनाली में 2.6 डिग्री, नारकंडा में 2.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 3.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 3.9 डिग्री, सराहन व भुंतर में 5.5 डिग्री, भरमौर में 6.1 डिग्री, कुफरी में 6.2 डिग्री, सुंदरनगर में 8.1 डिग्री, मंडी में 8.2 डिग्री, सोलन में 8.6 डिग्री, बरठीं में 9.3 डिग्री, चंबा व शिमला में 10 डिग्री, बिलासपुर में 10.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 11.8 डिग्री, धर्मशाला में 11.9 डिग्री और हमीरपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 17 शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।

दिल्ली,यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों में बूंदाबांदी

इसके अलावा 04 से 06 मई 2024 के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ बहुत हल्की या हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 03 मई, 2024 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा,  चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज़ सतही हवाएँ (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

खासतौर से दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज और कल यानी 3 मई तक दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. इसके बाद 4 मई की शाम और रात में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है हालांकि इससे पहले दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 7 मई को एक बार फिर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि 4 मई में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभवान है, जिसे सख्स गर्मी की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. बता दें कि अप्रैल की महीने में केवल एक दिन तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया.

तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना

इसके बाद 05 से 08 मई 2024 के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश के साथ तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल व माहे में तूफान और बिजली गिरने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed