September 22, 2024

बीकानेर में रेजिडेंट डॉक्टर-मरीज के परिजन भिड़े, पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स ने मारपीट का लगाया आरोप

0

बीकानेर.

संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर-मरीज के परिजन आपस में भिड़ गए। मरीज को देखने में ज्यादा टाइम लगने पर एक मरीज के परिजन ने ट्रॉमा सेंटर में हंगामा मचा दिया। सूचना मिलने पर ट्रॉमा सेंटर में मौजूद नर्सिग स्टाफ, सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचें, तब तक युवक भाग गया। ट्रॉमा सेंटर में देर रात मरीजों की भीड़ जमा थी। सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर मरीज देख रहे थे।

इस दौरान करणी नगर निवासी नितिन शर्मा की पत्नी का वेटरनरी कॉलेज के सामने एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में घायल अपनी पत्नी को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। बता दें कि महिला के रक्त ज्यादा बह रहा था, उसने डॉक्टर को जल्दी उपचार का कहा। बस इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जो बाद में धक्कामुक्की में बदल गई। युवक का कहना था कि डॉक्टर मरीज को चेक करने में काफी वक्त लगा रहे है, इस बात को लेकर युवक जोर-जोर से बोलने लगा। रेजिडेंट डॉक्टर ओम प्रकाश ने मरीज के परिजन को समझाया कि पहले गंभीर रूप से घायल मरीज को देखकर आपके साथ आए मरीज को देखता हूं, यह जवाब सुनकर वो रेजिडेंट डॉक्टर से उलझ गया और हाथापाई पर उतर आया। घटना के बाद गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टर्स ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग में इकठ्ठा हो गए और प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आक्रोशित रेजिडेंट डॉक्टर, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ पीके सैनी, रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अभिजीत सहित रेजिडेंट डॉक्टर सदर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के विरुद्ध मेडिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *