प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को आएंगे धार
धार
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धार – महु लोकसभा क्षेत्र में 7 मई मंगलवार को एक विशाल जनसभा को धार पीजी कॉलेज ग्राउंड में संबोधित करेंगे। आमसभा तैयरी को लेकर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजितव्यवस्था टोली बैठक में शामिल हुए तथा हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया। बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने भी संबोधित किया।
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 मई को धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें धार लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र एवं झाबुआ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के लाखों भाजपा कार्यकर्ता धार पहुंचेंगे और मोदीजी को सुनेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा में जितनी संख्या का हम लक्ष्य ले रहे है यह लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो यही हमारा काम है। हर कार्य का एक प्रभारी तय करना है । बैठक प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ विष्णु प्रसाद शुक्ला जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे संजय मुकाती मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर और नितेश अग्रवाल भाजपा नेता डॉ शरद विजयवर्गीय नरेश राजपुरोहित अनिल जैन बाबा संजय वैष्णव भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा दीपक सिंह रघुवंशी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनमचंद फकीरा सहित मोदी जी की सभा को लेकर बनी टोली व्यवस्था के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक का संचालन विपिन राठौर व आभार नितेश अग्रवाल ने माना। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
5 मई को इन सीटों पर थम जाएगा प्रचार
इसी के साथ लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण की वोटिंग में मध्य प्रदेश की मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होने जा रहा है। इन सीटों पर सभा, रैली और रोड शो का शोरगुल 5 मई को खत्म हो जाएगा।
MP पर PM का खास फोकस
कमिश्नर और आईजी द्वारा सुरक्षा को लेकर बताए गए बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अभी पीएम मोदी एमपी में लगातार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। पीएम ने आज राजधानी भोपाल में भी मेगा रोड शो किया। वहीं सागर और हरदा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
मोदी जी 7वी बार प्रदेश का दौरा करगे
बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव भोपाल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और राजगढ़ में होने जा रहा है। जिसको देखते हुए बीजेपी जनता को रिझाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। जिसके चलते बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में मोदी जी 7 वी बार प्रदेश का दौरा करने जा रहे है। ताकि वो दोबारा सत्ता की कमान हासिल कर सके।
नतीजे 04 जून को होंगे जारी
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान कराया जाएगा। इन सीटों पर सभा, रैली और रोड शो का शोरगुल पांच मई को थम जाएगा। जिसको देखते हुए स्टार प्रचारकों ने चुनावी रण में उत्तरकार प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। बता दें कि 18 वे लोकसभा चुनाव के नतीजे 04 जून को जारी किए जाएंगे।