September 22, 2024

आधार कार्ड सभी भारतियों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, अपडेट करने का आखिरी मौका

0

नई दिल्ली
आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी भारतियों के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का फायदा देने से लेकर पहचान तक के लिए किया जाता है। ऐसे में आधार में नाम, एड्रेस, बायोमेट्रिक डाटा और बाकी जानकारी अपडेट रखना जरूरी है। ऐसे में अगर आप फ्री अपनी आधार की डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं तो 14 जून तक आपके पास ये मौका है।

14 जून तक आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको फीस चुकानी होगी।

फ्री में आधार अपडेट करने का तरीका
– इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

– यहां 'My Aadhaar' पर क्लिक करने के बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'Update Your Aadhaar' पर क्लिक करना होगा।

– आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको 'Send OTP' पर क्लिक करना होगा।

– अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की मदद से आप Login कर पाएंगे।

– अगले पेज पर डेमोग्राफिक डीटेल्स में आपको जरूरी बदलाव करने होंगे और 'Submit Update Request' पर क्लिक करने से पहले संबंधित डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी होगी।

– इसके बाद आखिर में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आपको SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed