November 25, 2024

कूनो सफारी पार्क से राजस्थान के करौली पहुंचा चीता, गांव में फैली दहशत के बाद ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी

0

जयपुर/करौली.

करणपुर के सिमारा गांव में आज सुबह एक चीते के घुसने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम सिमारा गांव पहुंची। इस दौरान वन विभाग और पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतने और चीता से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश स्थित कूनो सफारी पार्क से निकलकर चीता करौली पहुंच गया।

सिमारा गांव के निवासी केदार मीणा ने बताया कि सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तो उन्होंने चीते को देखा। इसके बाद वन विभाग और पुलिस को जंगली जानवर के क्षेत्र में आने की सूचना दी गई। सूचना पर वन विभाग करौली और मध्यप्रदेश की टीम तथा पुलिस दल सिमारा गांव पहुंचे। वन विभाग की टीम चीते को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो पहुंचाने के प्रयास में जुटी है। करौली वाइल्ड लाइफ उपवन संरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि किसी जानवर के सिमारा गांव में पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है, जानवर की पहचान नर चीता के रूप में हुई है। चीता को पकड़कर वापस कूनो पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *