September 27, 2024

सोमालिया में भूखमरी से लोगों को बचाने के लिए जल्‍द से जल्‍द सौ करोड़ डॉलर की जरूरत

0

संयुक्‍त राष्‍ट्र
जाने-माने ब्रिटिश राजनयिक मार्टिन ग्रिफिथ्‍स (Martin Griffiths) ने मंगलवार को अनुमान लगाते हुए कहा कि सोमालिया को आने वाले दिनों में अकाल की समस्‍या से निपटने के लिए तत्‍काल कम से कम सौ करोड़ डॉलर की जरूरत है। मालूम हो कि ग्रिफिथ्‍स संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में मानवीय मामलों के समन्वय (Coordination of Humanitarian Affairs) के प्रमुख हैं।

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) से एक वीडियो ब्रीफिंग में उन्‍होंने कहा कि विशेषज्ञों की एक नई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सोमालिया में अकाल अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर के बीच में दस्‍तक देने वाला है। मार्टिन ने कहा, अगर हमने इस पर काम नहीं किया और इस विषय को टालते रहे तो स्थिति 2016-17 जैसी होगी।

मार्टिन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रमुखों से कहा कि सोमालिया को अकाल से बचाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र ने 1.4 बिलियन डॉलर की मदद की अपील की है, लेकिन इसके साथ ही अतिरिक्‍त 1 बिलियन डॉलर की सहायता राशि की भी जरूरत है।  इस दौरान मार्टिन ने U.S. Agency for International Development का शुक्रिया अदा किया जिसने जुलाई में सोमालिया के लिए 476 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की थी।

मालूम हो कि सोमालिया में अकाल की अग्रिम चेतावनी अंतर्राष्‍ट्रीय विकास के लिए अमेरिकी एजेंसी (USAID) ने दी है जिसमें सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सोमालिया के दक्षिण पूर्वी खाड़ी क्षेत्र के तीन हिस्‍सों में अकाल पड़ने वाला है, जिसमें बैदोआ (Baidoa) भी शामिल है। इन्‍हें तत्‍काल मदद की जरूरत है।

बता दें कि एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण (आईपीसी) की रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमालिया में 7.1 मिलियन लोग इस वक्‍त भूखमरी (Starvation) और कुपोषण (Malnutrition) का सामना कर रहे हैं। भूख के चलते यहां हो रही मौतों की संख्‍या में गिरावट लाने के लिए जल्‍द से जल्‍द मदद की आवश्‍यकता है। गौरतलब है कि सोमालिया पिछले पांच सालों से सूखे के दौर से गुजर रहा है। यहां बारिश की भारी कमी है। इससे पहले साल 2011 में यहां आए अकाल ने बड़ी संख्‍या में लोगों की जान ले ली थी जिसमें अधिकतर बच्‍चे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *