November 26, 2024

सूचना का अधिकार अधिनियम पर एसईसीआर जोनल मुख्यालय स्तर पर हुई कार्यशाला

0

बिलासपुर
विगत 7 सितंबर 2022 को जोनल मुख्यालय स्तर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला विजय प्रताप सिंह अपर-महाप्रबंधक/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता एवं आरके अग्रवाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के निर्देशन में आयोजित की गई।

इस अवसर पर अमिय कुमार वरिष्ठ विधि अधिकारी, मुख्यालय ने सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि सूचना की पारदर्शिता और लोक प्राधिकारी के कुशल संचालन एवं संवेदनशील सूचनाओ की गोपनीयता के बीच सामंजस्य बनाये रखते हुए सूचना के अधिकार अधिनियम का अनुपालन करने एवं सफलतापूर्वक लागू करने की जिम्मेदारी, केन्द्रीय जनसूचना अधिकारियों पर है एवं अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही सूचना प्रदान करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रावधानों में निहित धारा पर  उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा पारित निर्णय पर भी प्रकाश डाला गया।

 कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह (अपर-महाप्रबंधक),  आरके अग्रवाल (प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी), एस.डी.पाटीदार (प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर.), यशवंत कुमार चौधरी मुख्य यात्री एवं परिवहन प्रबंधक,  आरके सिंह, मुख्य अभियंता/निर्माण, संतोष कुमार वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी एवं केंद्रीय सहायक जन सूचना/समन्वय, अमिय कुमार वरिष्ठ विधि अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तीनों मंडल बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *