चुरू में स्कूली छात्रा 24 घंटे बाद खेत में बेहोश मिली, घर जाने के लिए निकली थी, कोई अनहोनी नहीं
चुरू.
चुरू जिले के तारानगर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बच्ची 24 घंटे बाद सात्यूं रोड के पास जोहड़ के खेत में बेसुध अवस्था में मिली है। सूचना पर मिलने पर एएसआई सुमेर मीणा व एचसी महेश मीणा ने बच्ची इकरा को तारानगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इकरा शनिवार को स्कूल से अपने घर जाने के लिए निकली थी लेकिन अचानक रास्ते में गायब हो गई।
बच्ची के गायब होने की सूचना पर पूरे क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए थे। घटना के करीब 24 घंटे बाद बच्ची रेवड़ के पाली को दिखाई दी, जिसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बच्ची को स्वस्थ बताया है।
डीएसपी मीनाक्षी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम एक छोटी बच्ची के गायब होने की सूचना मिली थी, जिस पर उचाधिकारियों को सूचित कर तुरंत टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी गई थी। आज एक सूनसान खेत में बच्ची अचेत मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया किसी अनहोनी की आशंका नहीं दिखाई दे रही है।