आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, भारत के मुकाबले इन दो टीमों से
नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 से 19 अक्टूबर के बीच कुल 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं। भारत को इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। भारत का पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है और फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से। जो टीमें सुपर 12 राउंड में डायरेक्ट पहुंच रही हैं, उनके वॉर्म-अप मैच 17 से 19 अक्टूबर के बीच होंगे, वहीं फर्स्ट राउंड की टीमों के लिए वॉर्म-अप मैच 10 से 13 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज, यूएई, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया, आयरलैंड टीमें पहले राउंड में खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश डायरेक्ट सुपर-12 में खेलेंगी।
भारत को अपने दोनों वॉर्म-अप मैच गाबा मैदान पर खेलने हैं, पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और दूसरा 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ। पाकिस्तान को अपने प्रैक्टिस मैच 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं।