शाहपुरा में जहरीली गैस रिसने से तीन युवकों की मौत, पशुओं को बचाने के लिए उतरे थे कुएं में
शाहपुरा.
शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार रात हुए हुए हादसे में कुएं में जहरीली गैस निकलने से तीन लोगों की जान चली गई। दो पशुओं की लड़ाई में उन्हें बचाने गए युवक कुएं में उतरे और यह हादसा हो गया। देर रात तक कुएं से मृतकों के शव निकाल लिए गए। मृतकों की पहचान शंकर पुत्र हजारी माली 30 वर्ष, धनराज पुत्र रामेश्वर माली 22 वर्ष, कमलेश पुत्र हजारी माली 25 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार कल देर शाम गांव एक नंदी व अन्य पशु के आपस में भिड़ने के बाद दोनों अचानक कुएं में गिर गए। आसपास खड़े पांच युवक पशुओं को बचाने के लिए कुएं में उतरे, दो युवक तो जैसे-तैसे तुरंत बाहर निकल गए लेकिन उनके तीन साथी कुएं से निकल नहीं पाए और जहरीली गैस के कारण दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई। शाहपुर पुलिस थाने में सूचना देने पर महावीरप्रसाद शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू प्रारंभ किया। जहरीली गैस के कारण शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।