November 24, 2024

19 अक्टूबर को T20 World Cup में फिर आमने -सामने पाकिस्तान और अफगानिस्तान

0

दुबई
 अफगानिस्तान के पास भले ही अभी अधिक अनुभवी खिलाड़ी नहीं है. लेकिन टीम ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने प्रदर्शन से सभी बड़ी टीमों को चकित किया है. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) के एक मुकाबले में पाकिस्तान से उसे एक विकेट से हार मिली. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. अंतिम ओवर में नसीम शाह ने लगातार 2 छक्के लगाकर पाक को जीत दिलाई. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच (PAK vs AFG) जंग देखने को मिली. दोनों देशों के फैंस के बीच हाथापाई भी हुई. दोनों देश जल्द एक और टी20 के मुकाबले में भिड़ने जा रहे हैं. इसकी भी तारीख और वेन्यू तय हो गए हैं. इससे पहले अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया था.

टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले (T20 World Cup 2022) अगले महीने यानी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे हैं. कुल 16 टीमें इसमें शामिल हो रही हैं. टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मैच के कार्यक्रम गुुरुवार को घोषित हुए. अफगानिस्तान को 2 मैच खेलने हैं. पहला मैच 17 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होना है. वहीं 19 अक्टृबर को टीम गाबा में एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगी.

हर बार दी है टक्कर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं और सभी मैच पाक टीम जीतने में सफल रही है. लेकिन अफगानिस्तान ने उसे हमेशा टक्कर दी है. पहली भिड़ंत 8 दिसंबर 2013 को शारजाह में ही हुई थी. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल किया था. यानी सिर्फ एक गेंद का खेल बाकी था.

दोनों के बीच दूसरा मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में खेला गया था. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 147 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल किया था. आसिफ अली ने 7 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाकर रोमांचक जीत दिलाई थी. 4 छक्के जड़े थे. और अब एशिया कप में भी फिर रोमांचक मुकाबला हुआ. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *