November 27, 2024

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किया जारी, cgbse.nic.in CGBSE Board Result 2024 पर करें चेक

0

रायपुर.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।  आपको बता दें कि करीब साढ़े 6 लाख स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे थे। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए था।

12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था।
HIGH SCHOOL(10th) EXAMINATION RESULTS – 2024 Click for Result
HIGHER SECONDARY(12th) EXAMINATION RESULTS – 2024 Click for Result

पिछले साल छत्तीसगढञ बोर्ड 12वीं के ये थे टॉपर्स
रैंक 1: विधि भोसले – 98.20%
रैंक 2: विवेक अग्रवाल – 97.40%
रैंक 3: रितेश कुमार – 96.80%

कुछ सालों के पास फीसदी पर नजर दौड़ाई जाए तो पास फीसदी बढ़ा है, यहां देखें पांच सालों का पास फीसदी
2023-75.05
2022-74.02
2021-100
2020-73.6
2019-68.2

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
cgbse.nic.in, results.cg.nic.in, cg.results.nic.in

इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक —-
– सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर 'सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद, दिए गए स्थानों में अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
– छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
– सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *