November 27, 2024

संजय सिंह का कहना है कि अगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा

0

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि अगर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो यह देश का आखिरी चुनाव होगा। संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस बार चुनाव जीतने  पर आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी और यहां पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मॉडल लागू करेगी। संजय सिंह ने कहा, 'अगर भाजपा चुनाव जीतेगी तो चुनाव खत्म होगा, आरक्षण खत्म होगा, संविधान खत्म होगा, यहां पर किम-जोंग-उन और पुतिन का मॉडल लागू होगा। मैं आपको कह रहा हूं यह इस देश का अंतिम चुनाव है। भाजपा के कर्म बता रहे हैं कि अगर ये इस बार चुनाव जीत गए तो देश में यह आखिरी चुनाव होंगे। इन्होंने 8 साल में 7 सरकारें गिराई हैं। इन्होंने बिना चुनाव के सूरत जीता, बिना चुनाव के इंदौर जीतने की तैयारी में है। ये वोट के बगैर चंडीगढ़ का मेयर चुनाव जीत गए।

'जिनको भ्रष्ट बताते हैं, उन्हीं को अपने साथ मिलाते हैं'
अपनी बात के समर्थन में आगे उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में जिस तरह से इन्होंने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है, महाराष्ट्र की सरकार तोड़फोड़ करके गिरा दी, उत्तराखंड में गिरा दी, अरुणाचल में गिरा दी, मध्यप्रदेश में सरकार गिराई, कर्नाटक में गिरा दी, गोवा में जोड़तोड़ करके बना ली। विधायकों को तोड़ते हैं, सांसदों को तोड़ते हैं, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, उन्हीं को अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं। और अब जो सूरत से इन्होंने शुरुआत की है वो तो बहुत ही खतरनाक है। भाजपा का उम्मीदवार बिना चुनाव के जीत गया। अरुणाचल में भाजपा के 10 विधायक बिना चुनाव के जीत गए।'

'उद्धव के तीर-कमान चुराए, पवार की घड़ी चुरा ली'
महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP को तोड़ने का जिक्र करते हुए संजय ने कहा, 'इन्होंने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जी के तीर-कमान चुरा लिए, शरद पवार जी की घड़ी चुरा ली। अब तक हम लोगों ने सिर्फ बाइक चोर, सोना चोर और कार चोर के बारे में ही सुना था, ये लोग को पार्टी चोर हो गए हैं और पूरी की पूरी पार्टी चुरा ले रहे हैं। यही काम यह लोग आम आदमी पार्टी के साथ करना चाहते हैं।'

'ED का मकसद जांच करना नहीं'
ईडी को सहयोग नहीं करने की बात पर संजय सिंह बोले, 'दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाले में ED का मकसद जांच करने का नहीं था। उनका मकसद तो AAP नेताओं की गिरफ्तारी और दिल्ली सरकार को गिराना था। इस मामले में अरविंद केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी और मुझे गिरफ्तार किया लेकिन आज तक एक रुपया नहीं मिला। वहीं इसी मामले में ED के बताए गए मुख्य घोटालेबाज शरथ रेड्डी के द्वारा अपनी गिरफ्तारी के बाद बीजेपी को 55 करोड़ रुपए दिए, जो कि सीधा-सीधा मनी ट्रेल है, बुलाइए प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को पूछताछ के लिए और कीजिए गिरफ्तार।'

'दिल्ली में काम प्रभावित नहीं हो रहा'
सीएम के जेल में होने की वजह से दिल्ली सरकार का कामकाज प्रभावित होने के भाजपा के आरोपों पर सिंह ने कहा, 'ED ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के पास कोई मंत्रालय नहीं है, इसलिए उन्हें रोज साइन आदि करने की आवश्यकता नहीं है। हमारी सरकार, हमारे सारे विभागों के मंत्री अच्छे तरह से काम कर रही है। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रालय और मंत्री अपना काम कर रहे हैं। केजरीवाल जी ने जेल से सभी विधायकों को संदेश भेजा कि हमारे सभी विधायक जनता के बीच रहकर जन समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।'

'यह चुनाव के बचाने का चुनाव है…'
आगे उन्होंने कहा, 'मैं बार बार यह बात कह रहा हूं कि 2024 का चुनाव भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, संविधान को बचाने का चुनाव है, आरक्षण को बचाने का चुनाव है और चुनाव को बचाने का चुनाव है। इसलिए जनता को अपना वोट बचाने के लिए वोट करना चाहिए।' आरक्षण खत्म करने वाले आरोप को लेकर संजय सिंह ने कहा, सन् 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। 2002 में उसकी रिपोर्ट आ गई थी। 2015 का संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का बयान है आरक्षण खत्म होना चाहिए। 2017 का संघ के राष्ट्रीय महासचिव मनमोहन वैद्य जी का बयान है कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है। भाजपा के अन्य प्रमुख लीडर्स के विचार भी आरक्षण के खिलाफ हैं। इसी वजह से ये आरक्षण खत्म करेंगे। पूरा भारतवर्ष आम्बेडकर जी के संविधान को मानती है और ये भागवत के संविधान को मानते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *