September 25, 2024

दौसा में विधायक के निर्देशन में नपा ने बनवाए पॉइंट, गायों को हरा चारा-पानी पानी देने के लिए जगह-जगह व्यवस्था

0

दौसा.

दौसा जिले के महवा विधायक राजेंद्र प्रधान के दिशा-निर्देशन में खुले में घूम रहे गोवंश के लिए नगर पालिका महवा के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने महवा नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह प्वाइंट बनाकर टंकियां रखवाया। साथ ही हरे चारे व पानी की व्यवस्था की है, जिसकी सभी गो प्रेमियों ने नगर पालिका को धन्यवाद देते हुए इस कार्य की प्रशंसा की है।

विधायक राजेंद्र प्रधान का कहना है, बड़ी तादाद में सभी जगह बाजारों में गलियों में गायों को आवारा छोड़ दिया जाता है। इसके चलते वह भूखे रहने की कगार पर थैलियां तक खा जाती हैं, जो उनकी मौत का कारण भी बन जाती है। उधर, राजस्थान की सरकार के पंचायती राज विभाग के द्वारा सभी जिला परिषदों को दिशा-निर्देश देकर ग्राम पंचायत व सरकारी कार्यालय को दिशा-निर्देश देते हुए इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के साथ खुले में घूम रहे पशु-पक्षी, गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था करने का अभियान शुरू किया है। राजस्थान सरकार के इस आदेश की गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने प्रशंसा करते हुए तन-मन-धन से इस कार्य में सहयोग करने का सरकार को आश्वासन दिया। साथ ही सभी भामाशाहों से इस जनहित के कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *