November 28, 2024

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग जीतने से चूके, मिली दूसरी पोजीशन… इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

0

दोहा

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने अपने छठे प्रयास में 88.36 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनका बेस्ट थ्रो रहा. चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच (88.38 मीटर) पहले और एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) तीसरे स्थान पर रहे.

दोहा में नीरज चोपड़ा की शुरुआत खराब रही. नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा. वहीं उनका दूसरा प्रयास 84.93 मीटर रहा. तीसरे प्रयास में नीरज ने 86.24 मीटर दूर जैवलिन फेंका. वहीं उनका चौथा प्रयास 86.18 और पांचवां प्रयास 82.28 मीटर रहा. अपने आखिरी प्रयास में नीरज ने वाडलेच को पछाड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह 0.02 मीटर की दूरी से पहला स्थान हासिल करने से चूक गए. बता दें कि नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है.

दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास – फाउल
दूसरा प्रयास – 84.93 मीटर
तीसरा प्रयास – 86.24 मीटर
चौथा प्रयास – 86.18 मीटर
पांचवां प्रयास- 82.28 मीटर
छठा प्रयास- 88.36 मीटर

नौवें स्थान पर रहे किशोर जेना

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भारत के किशोर जेना ने भी डायमंड लीग में पदार्पण किया हालांकि वो नौवें स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 76.31 मीटर रहा. डायमंड लीग का दूसरा चरण 19 मई को मोरक्को में होगा. चोपड़ा यहां गत चैम्पियन भी हैं, जिन्होंने 2023 में वाडलेच और पीटर्स को हराया था.

neeraj

दोहा डायमंड लीग में सभी 10 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो-
1. जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य)- 88.38 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 88.36 मीटर
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 86.62 मीटर
4. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.99 मीटर
5. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 81.33 मीटर
6. एडिस माटुसेविसियस (लिथुआनिया)- 80.05 मीटर
7. रोड्रिक जी. डीन (जापान)- 79.34 मीटर
8. जूलियस येगो (केन्या)- 78.37 मीटर
9. किशोर जेना (भारत)- 76.31 मीटर
10. कर्टिस जॉनसन (यूएसए)- 73.46 मीटर

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के तीन अलग-अलग चरण जीते हैं और 2022 में चैम्पियंस ट्रॉफी हासिल की थी. इसके बाद चोपड़ा तीन साल में पहली बार भारत में खेलेंगे. वह 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे. जेना भी इसमें हिस्सा लेंगे. पुरुषों के क्वालिफाइंग दौर के भालाफेंक मुकाबले 14 मई को और फाइनल 15 मई को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *