13 सितंबर को सिवनी रेल विकास समिति का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
सिवनी
सिवनी रेल विकास समिति द्वारा आगामी 13 सितंबर को नागपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्ताशय का निर्णय बीते दिवस सिवनी रेल विकास समिति द्वारा बैठक आयोजित कर लिया गया है।
सिवनी रेल विकास समिति द्वारा आगामी धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रेल विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम सनोडिया, उपाध्यक्ष भोजराज मदने, कोषा अध्यक्ष दीपक मेंहदीरत्ता, सदस्य मुनिया टांक, उमेश दुबे, जितेंद्र सनोडिया, संजू सनोडिया, अंचल चौरसिया उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर ट्रैक पिछले 6 माह से बनकर तैयार है जिसका 11-12 मार्च 2022 को इस रेलमार्ग का सीआरएस हो चुका है। सिवनी रेल विकास समिति द्वारा अधिकारियों से यात्री ट्रेन प्रारंभ करने हेतु अनेकों बार मुलाकात कर आवेदन निवेदन किया जा चुका है फिर भी इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नही किया जा रहा है जिसका खामियाजा इस जिले के नागरिकों को बसों व अन्य दूसरे आवागमन के साधनों में मनमाना किराया देकर भुगतना पड़ रहा हैं जिस कारण जिले की जनता में आक्रोश व्याप्त है।
यात्री ट्रेनों को प्रारंभ कराने की दिशा में रेलवे के अधिकारियो को कुंभकर्णी निंद्रा से जगाने के लिए सिवनी रेल विकास समिति द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन नागपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर किया जा रहा हैं।