श्री सांवलिया सेठ के भंडार में हुई लक्ष्मी माँ की कृपा, भक्तों ने भगवान को चढ़ाए 12 करोड़ 80 लाख नगद, सोना-चांदी अलग
चित्तौड़गढ़
देश मे एक ऐसी जगह है जहां भक्त भगवान को बिजनस पार्टनर बनाते है और ईमानदारी से बिजनस प्रॉफिट का भगवान का शेयर मंदिर में चढ़ा कर जाते है. जी हां, हम बात कर रहे है चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम के रूप में पहचान रखने वाले श्रीसांवलियाजी सेठ के मंदिर की. चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित भगवान श्रीसांवलियाजी सेठ के मंदिर का आध्यात्म की दृष्टि से विशेष महत्व माना जाता है. सांवलियासेठ मंदिर में चढ़ावे के रूप में भंडारगृह में हर बार की तरह इस महीने भी जमकर धन वर्षा हुई है, जिसमें भंडारे से 12 करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी प्राप्त हुई.
श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त करोड़ों की राशि
सांवलियासेठ के मंदिर में भक्तों की ओर से इस महीने भगवान श्रीसांवलिया सेठ को चढ़ाई राशि की गणना की जा रही है. श्रीसांवलिया सेठ के भंडारे से प्राप्त राशि में से अब तक 12 करोड़ 80 लाख 15 हजार रुपए की गणना कर ली गई है. भंडारा खुलने से लेकर अब तक तीन चरणों की गणना हुई है, जिसमें ये राशि निकल कर सामने आई है. क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों मे जारी नोटों की गणना प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी, जिसमें शेष बची राशी की गणना के अलावा मंदिर में चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए सोना-चांदी का वजन भी किया जाएगा.