प्रदेश में चौथे चरण की मतदान से पहले सपा ने एक और नई लिस्ट जारी की, सेरमेश बिंद और छोटेलाल खरवार को टिकट दी
लखनऊ
प्रदेश में चौथे चरण की मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने एक और नई लिस्ट जारी की है, जिसमें मिर्जापुर सेरमेश बिंद और रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दी है। वहीं, कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी राजेंद्र एस. बिंद ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। जनता से पूछा है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं? उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में उनकी मुलाकात रमेश बिंद से हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि रमेश बिंद ने सपा के राष्ट्रीय अध्ययन अखिलेश यादव से कहा कि राजेन्द्र एस. बिंद का टिकट काटकर उनको टिकट दिया जाय, क्योंकि वो सांसद व विधायक रहे हैं। प्रतिनिधित्व करने का अधिकार उनका है। प्रत्याशी ने कहा कि वह विधायक, सांसद नहीं बने तो राजनीति में नहीं आना चाहिए। जनता का सेवा करने का अधिकार नहीं है। ये किस तरह की राजनीति है। जनता से पूछा कि ये चुनाव उनको लड़ना चाहिए या रमेश चंद बिंद को लड़ना चाहिए?
आपको बता दें कि सामाजवादी पार्टी ने आर एस बिंद का टिकट एक बार फिर काट दिया है। 2019 में आर एस बिंद को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था, मगर अंतिम वक्त में उनका टिकट काट कर रामचरित्र निषाद को दे दिया गया। इस बार कुछ ही ऐसा होता नजर आया है। रमेश बिंद मिर्ज़ापुर के मझवां विधानसभा से बसपा से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। बसपा छोड़ कर 2019 में बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी ने टिकट दिया और वह भदौही से सांसद बने।